DU Admission 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज ने जारी की पहली Cut-Off सूची, जानिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की क्या है कट-ऑफ मार्क्स

नई दिल्ली। डीयू यानि की दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अब कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर विजिट कर सकते है और कट-ऑफ सूची देख सकते हैं।
पिछले साल की तुलना में इस साल कट-ऑफ ज्यादा है। बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है।
वहीं, बीए इंग्लिश के लिए कट- ऑफ 99 प्रतिशत है।
फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट इतनी हाई है कि बीए (ऑनर्स) इतिहास समेत ज्यादातर कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले, छात्रों के क्लास 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक होने चाहिए। वहीं, बीए प्रोग्राम और बीए अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है। वहीं बीएससी मैथ्स (ऑनर्स), फिजिक्स (ऑनर्स) और केमिस्ट्री (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ क्रमश: 98.5 फीसदी, 97.99 फीसदी और 96.33 फीसदी है।
कॉलेज की ओर से इस साल भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं किया गया
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी कॉलेज ने कोरोनोवायरस की वजह से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की और इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट-आधारित प्रवेश रखता है जो कि कट-ऑफ के आधार पर तय किया जाता है।
हर साल सेंट स्टीफंस कॉलेज एक अलग कट-ऑफ सूची जारी करता है जिसमें 85 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है, और बचे 15 प्रतिशत ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए दिए जाते है। कोरोना महामारी से पहले, 15 प्रतिशत वेटेज एक लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार के बीच विभाजित किया जाता था। कॉलेज ईसाई उम्मीदवारों के लिए अपनी 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखता है।