UP News: 100 साल पुरानी इमारत होगी लाइब्रेरी में तब्दील, कल्याण सिंह और इंदिरा गांधी कर चुके हैं इसमें जनसभाएं

Share

यूपी।  यूपी के जालौन जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक अनोखी पहल की है। उनकी अनोखी पहल पर 100 साल की पुरानी इमारत में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जा रही है। इसका मकसद जिले की संस्कृति और इमारतों को संजोए रखना है। इसलिए जिलाधिकारी की ओर से ये पहल की जा रही है। इस पहल के तहत युवाओं को किताबों का ज्ञान तो होगा ही इसके साथ ही वो इतिहास से रूबरू भी हो सकेंगे।

कभी नेताओं की जनसभाओं के लिए यह टाउन हॉल मशहूर होता था। इसने अपने जहन में कई नेताओं की स्मृतियों को समेटे हुए हैं। पूर्व सीएम कल्याण सिंह से लेकर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक ने यहां पर कई जनसभाएं की हैं।

 वहीं, अब इस ऐतिहासिक धरोहर का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की सकारात्मक पहल के जरिए इमारत का कायाकल्प होने जा रहा है। इससे काफी युवाओं को फायदा मिलेगा। इसके पीछे सोच ये है कि लाइब्रेरी के जरिए युवाओं को कम्पटीशन में तैयारी करने का अवसर मिलेगा। युवा परीक्षा में पास करने के बाद जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। इसके साथ ही हॉल में महापुरुषों की तस्वीरों के साथ बुंदेली सभ्यता से परिचित कराने के लिए दीवारों पर उकेरा जाएगा। इसके साथ ही टाउन हॉल परिसर में 30 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा ताकि शहर वासियों में देश प्रेम की भावना का संचार हो सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में ऐसी कई धरोहर हैं। चाहे वो कालपी की चौरासी गुम्बद हो या उरई का टाउन हॉल। ऐसे में हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि नई व युवा पीढ़ी को इनके बारे में पता चल सके। उन्होंने बताया कि उरई के टाउन हॉल में पुस्तकालय को बनाया जा रहा है जिसमे बच्चें पढ़ाई करेंगे और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। ओपन थिएटर के साथ महीने में दो बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने की भी योजना है। जिससे लोक कलाकारों और देश की संस्कृति से लोग परिचित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें