Advertisement

RR vs SRH: राजस्थान के खिलाफ किस्मत आजमाने उतरेगी हैदराबाद, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

Share
Advertisement

आईपीएल सीजन 16 के 52वें मैच में आज यानी रविवार (7 मई) को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में शाम साढ़े 7 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलने उतरेंगी।

Advertisement

दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। बता दें कि टीम ने सीजन 16 में अब तक अपने 9 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से टीम ने केवल 3 मैचों में जीत हासिल की है और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात की जाए राजस्थान रॉयल्स की तो टीम ने अब तक अपने 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 17 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने 17 में से सिर्फ 8 मुकाबले जीते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदरबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, एडम जाम्पा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *