Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नोटों की बारिश, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हुए मालामाल

Share
Advertisement

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इस नीलामी में घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में चल रहे कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सात मैचों में 177.40 की स्ट्राइक-रेट के साथ 314 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 10 मैचों में 443 रन बनाए थे।

Advertisement

केरल के ओपनिंग बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 131.84 की स्ट्राइक-रेट के साथ 414 रन बनाए थे।

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6.36 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 3.63 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट हासिल किए थे।

नारायण जगदीशन ने तो इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में आठ मैचों में 830 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने लगातार पांच लिस्ट-ए शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।

जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक 19 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.>उनादकट घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *