मोहम्मद सिराज ने चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

ऑटो चालक पिता के बेटे मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाते हुए भारत को एशिया कप जिता दिया। मोहम्मद सिराज ने वनडे मैच की पहली 16 गेंद पर 5 विकेट चटकाने के चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मियां मैजिक के कारण श्रीलंका 15.2 ओवर में 50 पर आउट हो गया, भारत 263 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से जीत गया। ऋषभ पंत के साथ मिलकर गाबा का घमंड तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज ने एशिया कप भी फतह कर लिया।
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1992 को हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक थे। उनकी मां शबाना बेगम एक हाउस वाइफ हैं। आर्थिक तंगी के कारण सिराज के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था, लेकिन पिता का सपना था कि बेटा क्रिकेटर बने, जिसे सिराज ने अपनी मेहनत से पूरा किया।
मोहम्मद सिराज ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में वो टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। उससे थोड़े-बहुत पैसे हो जाते थे। 2015 में पहली बार सिराज ने लेदर बॉल से क्रिकेट खेला, और क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित करने में सफल रहे। हैदराबाद की अंडर-19 टीम के बाद मोहम्मद सिराज ने सीनियर और फिर रणजी टीम में जगह बनाई। लेकिन इसके लिए सिराज को काफी संघर्ष करना पड़ा।
मोहम्मद सिराज ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार बहुत तंगहाली से गुजर रहा था। सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए अब्बू उन्हें रोज 100 रूपये देते थे, जिससे सिराज अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते था और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उस वक्त उनके पास प्लेटिना बाइक हुआ करती थी। हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद सिराज सिलेक्टर्स की नजर में आए।
मोहम्मद सिराज 2016-17 रणजी ट्रॉफी में सिराज 41 विकेट के साथ हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने कर्नाटक के लिए 7 मैचों में 23 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक सफलता अर्जित की थी। सिराज के इन आंकड़ों ने उन्हें समूचे देश की नजर में ला दिया।