MI vs LSG: पहले एलिमिनेटर में मुंबई-लखनऊ की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी

आईपीएल में बुधवार (24 मई) को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ेंगी। यह एलिमिनेटर मुकाबला सीएसके के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन 16 का पहला क्वालिफायर मैच हो चुका है। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात दी है। इस मैच के साथ जहां एक तरफ चेन्नई ने फाइनल में जगह बना ली है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम एलिमिनेटर में पहुंच गई है। बता दें कि इस एलिमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम सीजन 16 से बाहर हो जाएगी। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी, उसे गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा। दूसरे एलिमिनेटर में जो भी टीम जीतेगी, उसकी भिड़ंत फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
अगर बात की जाए आईपीएल सीजन 16 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक अपने 14 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 8 मैचों में जीत मिली है और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक अपने 14 मैच खेले हैंस जिनमें से 8 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार मिली है।