MI vs GT: फाइनल के लिए मुंबई-गुजरात की भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज यानी शुक्रवार (26 मई) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम का आज का मुकाबला जीतेगी फाइनल में जगह बना लेगी। जहां फाइनल में जीतने वाली टीम की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।
आपको बता दें कि मुंबई और गुजरात के बीच खेले जाने वाला दूसरा क्वालिफायर मैच गुजरात के होमग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी।
एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी, लेकिन राशिद खान और पीयूष चावला जैसे स्पिनर किसी भी मैदान पर विकेट झटकने में माहिर हैं। हालांकि, यहां अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कैसी होगी मुंबई और गुजरात की प्लेइंग XI, क्वालीफायर-2 में आज एक-दूसरे के आमने – सामने होंगी