IPL 2023: कैसी होगी मुंबई और गुजरात की प्लेइंग XI, क्वालीफायर-2 में आज एक-दूसरे के आमने – सामने होंगी

आईपीएल 2023 सीज़न आपने समापन की तरफ बढ़ रहा है, आज आईपीएल 2023 को अपना दुसरा फाइनलिस्ट मिल जायेगा। आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस की और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीमें आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 खेलेगें। गुजरात ने इस सीज़न पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाई, वही मुंबई की टीम लड़खड़ाकर अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही।
मुंबई का रिकार्ड रहा है कि हर सीजन में उसकी धीमी शुरुआत के बाद टीम रफ्तार पकड़ती है और फिर उसे हराना विपक्षी के लिए मुश्किल हो जाता है। इस बार भी एक समय ऐसा लग रहा था, कि मुंबई इस सीज़न से बाहर हो जाती है। इन स्थिति से गुजरने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स को बुरी तरह हराया।
जाहिर है पुरे सीज़न के प्रदर्शन को देखे तो मुंबई का हौसला बढ़ा हुआ है, लेकिन गुजरात के पास भी अपने घरेलू मैदान पर खेलने का अनुभन के साथ घरेलू समर्थकों का समर्थन होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई और गुजरात टीम ने बाद में बैटिंग करते हुए नौ में से सर्वाधिक छह-छह मैच जीते हैं। आज की विजेता टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से IPL 2023 के खिताब के लिए भिड़ेगी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे