मेसी और रोनाल्डो एक बार फिर साथ खेलते नज़र आएगे

दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक खेल फुटबॉल है और इनके खिलाड़ी को चाहने वाले करोड़ो फैन है। अगर फुटबॅाल की बातें करे तो दुनिया भर में प्रसिध्द स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। लियोनल मेसी का क्लब फुटबॉल फ्रांस के लोकप्रिय क्लब पेरिस सैंट जर्मेन के लिए खेलते आ रहे हैं। वह 2021 में बार्सिलोना के बाद इस क्लब से जुड़े थे।
मेसी एक बार फिर सुर्खियों में
मेसी एक बार फिर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी वजह कोई शानदार गोल या अवॉर्ड नहीं बल्कि इनका ट्रांसफर है। मेसी सऊदी अरब के एक क्लब के साथ बहुत बड़ी डील साइन करने जा रहे हैं।
लियोनल मेसी अल-हिलाल के साथ साइन करेंगे 522 मिलियन यूरो की डील एएफपी न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना के कप्तान और वर्ल्डकप विनर लियोनल मेसी सऊदी अरब के अल-हिलाल क्लब के साथ 522 मिलियन यूरो की डील साइन करने जा रहे हैं।
भारतीय करेंसी में कितनी होगी
अगर भारतीय करेंसी में देखें तो अल-हिलाल ने मेसी के सामने 4 अरब 70 करोड़ की डील रखी है, जिसको मेसी शायद जल्दी ही साइन कर सकते हैं।
मेसी के इस मूव के साथ उनकी राइवलरी दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक बार फिर देखने को मिलेगी, जो इस वक्त अल हिलाल के राइवल क्लब अल नस्र के लिए खेलते हैं। दोनों के बीच एक बार फिर पुराने दिनों की तरह जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है।