Advertisement

मुंबई की गेंदबाजी को बेहद कमजोर समझना लखऊन को पड़ा भारी

Share
Advertisement

जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को बेहद कमजोर माना जा रहा था। एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए चेपॉक की विकेट पर 183 का लक्ष्य आसान नजर आ रहा था।

Advertisement

आकाश मधवाल ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद फुलर लेंथ आउटसाइड ऑफ डाली। प्रेरक मांकड़ ने रूम बनाकर स्लैश करने का प्रयास किया और बदले में सीधा कैच डीप पॉइंट पर तैनात फील्डर को थमा दिया।

लखनऊ का सबसे बड़ा बल्लेबाज पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले पवेलियन की राह चला गया। स्कोर 74 पर 5 खिलाड़ी आउट। निकोलस पूरन ही एकमात्र बल्लेबाज थे, जो लखनऊ को मुश्किल हालात से बाहर निकाल सकते थे।

आकाश मधवाल ने उनका काम तमाम कर मैच 80 फीसदी मुंबई के नाम कर दिया। यहां से हाथी निकल चुका था लेकिन उसकी पूंछ फंस रही थी। आकाश मधवाल ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद सीम अप डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाली। रवि बिश्नोई ने स्लॉग करने का प्रयास किया लेकिन गेंद के बीचो-बीच बिल्कुल नहीं आई। लॉन्गऑन पर आसान कैच और बिश्नोई 3 रन बनाकर चलते बने।

जिस गेंदबाज के सामने लखनऊ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए, उसके सामने भला निचले क्रम के बल्लेबाज क्या ही कर पाते। 17वें ओवर की तीसरी यॉर्कर पर मोहसिन खान को बगैर खाता खोले बोल्ड कर आकाश मधवाल ने लखनऊ की पारी को समाप्त कर दिया।

आकाश मधवाल की प्रतिमा पर ध्यान नहीं दिया

दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि उस दौरान RCB मैनेजमेंट ने आकाश मधवाल की प्रतिमा पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह MI के बल्लेबाजों के लिए नेट्स पर गेंदबाजी करने लगे। 2022 में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें सूर्यकुमार यादव की चोट के बाद टीम में शामिल किया और IPL 2023 में डेब्यू करने का मौका दिया। युवा प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें अवसर देना हिटमैन की खूबी है। रोहित शर्मा ने हमेशा से उपलब्ध विकल्पों से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाया है। जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड्सन के बगैर इस सीजन MI की गेंदबाजी खासी कमजोर थी। जोफ्रा आर्चर भी सिर्फ 5 मुकाबले खेल सके। इसके बावजूद रोहित की कप्तानी में मुंबई ने कमाल कर दिया।

वह युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं और उन्हें बेहतर गेंदबाजी के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हिटमैन प्रोसेस में यकीन करते हैं। उनका मानना है कि यदि प्रोसेस सही होगा, तो रिजल्ट अपने आप उम्मीदों के अनुरूप आ जाएगा। रोहित शर्मा के भरोसे का ही नतीजा है कि आकाश मधवाल आज सफलता की बुलंदियां छू रहे हैं। आकाश ने अपनी सफलता का सारा क्रेडिट हिटमैन को देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं बड़े मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *