RCB vs LSG: चिन्नास्वामी में कांटे का मुकाबला, विराट और ‘स्पीड स्टार’ मयंक पर सबकी निगाहें, जानें संभावित प्लेइंग 11
RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 15वे मुकाबले में रॉयल चेलैंजर्स बैंगलोर की टक्कर लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगी। दोनों टीमें बैंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली और लखनऊ के युवा मयंक यादव पर रहने वाली है। आरसीबी की टीम अभी तक तीन मैचों में से दो हारकर प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान डुप्लेसिस
IPL के मौजूदा सीजन में अबतक बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके हैं। लखनऊ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ डुप्लेसिस का बल्ला जमकर आग उगलता रहा है। लखनऊ के स्पिनर्स के खिलाफ डुप्लेसिस ने खूब रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई और शिवम मावी के खिलाफ डुप्लेसिस ने 155.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जबकि क्रुणाल पांड्या के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है।
RCB vs LSG: कोहली की फॉर्म शानदार
वैसे तो आरसीबी के खेमे में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली को छोड़कर अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। विराट ने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ को अगर आरसीबी पर दबाव बनाना है तो उन्हें कोहली को जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। वहीं लखनऊ की टीम अपने कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। हालांकि राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले नेट पर जमकर पसीना बहाया है। वहीं इस मुकाबले में सभी क्रिकेट फैंस की नज़रे लखनऊ के 21 साल के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पर रहने वाली है। बता दें कि मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 155.6 KM/H की रफ्तार से गेंद डाली थी। इसलिए इस मुकाबले में सभी फैंस की नजर विराट और मयंक पर होगी।
RCB vs LSG: आरसीबीः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
ये भी पढ़ें:- Baba Ramdev: नूडल्स, गाय के घी से लेकर सरसों के तेल तक…बाबा रामदेव का विवादों से रहा पुराना नाता, जानें कब-कब फंसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप