Advertisement

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

Share
Advertisement

विराट ने कहा कि 15 साल के करियर में पहली बार मैंने रनिंग बिटवीन द विकेट्स के जरिए किसी मैच में इतने रन बटोरे। मैं बगैर ज्यादा जोखिम उठाए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहता था। विराट कोहली ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने के अलावा कई रिकॉर्ड्स पर भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। विराट कोहली सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisement

विराट ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने 267 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, जबकि सचिन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 321 पारियां लगी थीं। इससे पहले सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार ODI रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है।

श्रीलंकाई जमीन पर अपना पांचवां शतक

बतौर फॉरेन प्लेयर श्रीलंकाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे। सचिन ने 44 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। विराट कोहली ने 26 पारियों में श्रीलंकाई जमीन पर अपना पांचवां शतक जड़ दिया। इसी एशिया कप में विराट श्रीलंका की जमीन पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। विराट कोहली की ऐतिहासिक शतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान में सैकड़ों टीवी टूटने की खबरें हैं।

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों से 23 शतक दूर खड़े हैं। सचिन ने 593 इंटरनेशनल पारियों में 77 शतक जड़े थे। विराट कोहली ने 561 इनिंग्स में ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। किसी भी टीम में नंबर तीन की पोजीशन को रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। किसी जमाने में इसी पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया के लिए कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग उतरते थे और बल्ले से कोहराम मचा देते थे।

भारत के लिए यह पोजिशन विराट कोहली संभालते हैं। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट मिलाकर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट से पहले दुनियाभर के 4 और बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 294 मुकाबलों में 58 की औसत से 14047 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 40 शतक आए हैं।

 विराट कोहली ने साल 2023 में 21 इंटरनेशनल पारियां खेलते हुए 58.42 की औसत से 1110 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दुनिया में सबसे ज्यादा 5 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। विराट कोहली के 47 में से 32 ODI शतक 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए हैं। यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि विराट किस आक्रामकता के साथ वनडे क्रिकेट खेलते हैं।

एशिया कप के इतिहास में 233* रनों की सबसे बड़ी साझेदारी

विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर एशिया कप के इतिहास में 233* रनों की सबसे बड़ी साझेदारी बना दी। भारत ने वनडे में 2 बार पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का आंकड़ा छुआ है। एक बार जब विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 122* रन बनाए और दूसरी बार जब महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रन ठोके थे। कोलंबो की आखिरी चार वनडे पारियों में विराट के बल्ले से 122*, 110*, 131 और 128* रन आए हैं। इस ग्राउंड पर किंग कोहली ने लगातार 4 शतक लगाए हैं। विराट एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

एशिया कप में 3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी

 धमाकेदार पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत को जीत मिलने के बाद 61 दफा सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। विराट कोहली ने 60वीं बार टीम इंडिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए। यह ODI में उनका 39वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *