Advertisement

ODI Ranking में नंबर 1 पर आने के लिए भारत को करने होंगे ये 2 काम

Share
Advertisement

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। इस टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया।  भारतीय टीम अब वनडे में नंबर बनने से सिर्फ कुछ कदम दूर है। इसके लिए उन्हें बस 2 काम करना होगा। हालांकि, नंबर वन बनने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। इसके लिए उन्हें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का भी साथ चाहिए होगा।

Advertisement

भारतीय टीम को सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ जीत  दर्ज करनी होगी। यह मैच 15 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। बांग्लादेश की टीम 2023 एशिया कप से बाहर हो गई है। वह अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेलेंगे। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा देती है तो नंबर वन बनने की ओर कदम बढ़ा देगी। इसके अलावा उन्हें एशिया कप 2023 का खिताब भी जीतना होगा। हालांकि इसकी उम्मीद है कि वह बांग्लादेशी की टीम को हरा दे। क्योंकि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम को नंबर वन बनने के लिए अन्य टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा। एशिया कप में 14 सितंबर को पाकिस्ताम की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। लेकिन भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि पाकिस्तान यह मैच हार जाए।  क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मैच जीतती है तो भारत नंबर 1 पर नहीं आ सकेगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। 5 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम 2-1 से आगे है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम बचे हुए 2 मैच जीत जाती है तो टीम इंडिया के लिए पहले स्थान पर आना मुश्किल हो जाएगा।  भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम बचे हुए 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया  की टीम को मात दे दे।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें