Advertisement

कुलदीप यादव ने 35 साल बाद दोहराया इतिहास, एशिया कप में एक ही पारी में चटकाए 5 विकेट

Share
Advertisement

कुलदीप यादव ने एशिया कप में पंजा खोलकर रनों के मामले में पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार थमा दी। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 8 ओवर के अपने स्‍पेल में 25 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। 357 का टारगेट चेज कर रहा पाकिस्तान 32 ओवर में 128 पर ढेर हो गया। कुलदीप यादव वनडे एशिया कप में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने। वनडे एशिया कप में 35 साल के बाद भारतीय गेंदबाज एक पारी में 5 विकेट लेने में कामयाब हुआ।

Advertisement

अर्शद अयूब पहले भारतीय गेंदबाज थे, जिन्‍होंने वनडे एशिया कप में एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया था। गौर करने वाली बात है कि अयूब ने भी पाकिस्‍तान के खिलाफ ही 1988 के एशिया कप में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। अयूब ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे। कुलदीप यादव ने 35 साल बाद उसी विरोधी टीम के खिलाफ इतिहास दोहराया। चाइनामैन कुलदीप ने फखर जमान (27), आघा सलमान (23), इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) को अपना शिकार बनाया।

कुलदीप यादव पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अर्शद अयूब के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने ढाका में 1998 में पाकिस्‍तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कुलदीप यादव (25/5) दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। सचिन लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 2005 में कोच्‍च‍ि में पाकिस्‍तान के खिलाफ 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। भारत के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं, जिन्‍होंने 1996 में टोरंटो में पाकिस्‍तान के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें