
जसप्रीत बुमराह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से वापसी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बुमराह की चोट में तेज़ी से सुधार हो रहा है और टीम इंडिया में वापसी के समय वह फिटनेस के लिहाज़ बेहतरीन दौर में होंगे। इस साल मार्च के महीने में ‘जस्सी’ को कमर की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद से वह एनसीए में लगातार अपने फिटनेस के ऊपर मेहनत कर रहे हैं। भारत को बुमराह की वापसी से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले बुमराह को मैच प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा। वहीं, चयनकर्ता भी उनकी फिटनेस का पूरा आंकलन कर सकेंगे।
यह है आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | जगह |
18 अगस्त | पहला टी20 | मलाहाइड |
20 अगस्त | दूसरा टी20 | मलाहाइड |
23 अगस्त | तीसरा टी20 | मलाहाइड |