IPL 2023: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

रविवार (2 अप्रैल) को IPL के 2 मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं राजस्थान और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है।
राजस्थान और हैदराबाद होंगी आमने-सामने
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2023 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें रविवार दोपहर 3:30 बजे आमने-सामने होंगी। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की तरफ से मारक्रम की गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार मोर्चा संभालेंगे।
हैदराबाद के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण अन्य टीमों के मुकाबले काफी अच्छा है। स्पिनर में भी आदिल रशीद और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में भी हैदराबाद का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है। कुल मिलाकर इस मैच में हैदराबाद की टीम काफी मजबूत दिख रही है।
हैदराबाद की प्लेइंग 11
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान) मयंक अग्रवाल, एचसी ब्रुक, आरए त्रिपाठी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, एजे होसेन, उमरान मलिक।
जहां एक तरफ हैदराबाद की तेज गेंदबाजी मजबूत है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की अन्य टीमों के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स की स्पिन गेंदबाजी का जवाब नहीं है। राजस्थान में टॉप 5 तक बल्लेबाजी भी दमदार है। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज और तेज गेंदबाजी अटैक में थोड़ी कमजोरी नजर आती है। ऐसे में इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले भारी नजर आ रहा है।
राजस्थान की प्लेइंग 11
एसवी सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, केआर सेन।
ये भी पढ़ें: LSK vs DC: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने कहर बरपाया