Paris Paralympics : पैरालंपिक में योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर, भारत को मिले आठ मेडल
Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। पैरालंपिक में भारत को 8 मेडल मिले हैं। इसमें तीन सिल्वर, एक गोल्ड, चार ब्रॉन्ज शामिल है। इसके साथ ही योगेश ने मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। 2020 की बात करें तो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। भारत अंक तालिका में 30 वें स्थान पर है।
पूरे गेम को देखें तो 4.22 मीटर का थ्रो था। दूसरे थ्रो की बात करें तो 41.50 मीटर का थ्रो था, वहीं तीसरे थ्रो की बात करें तो 41.55 मीटर का थ्रो था। इसके अलावा चौथे थ्रो की बात करें तो 40.33 मीटर का थ्रो था। पांचवे मीटर की बात करें तो 40.89 मीटर का थ्रो था। अगर मेडल की तालिका को देखें तो भारत 30 वें स्थान पर है।
भारत को मिले आठ मेडल
मेडल की बात करें तो मोना अग्रवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके साथ ही प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, वहीं मनीष नरवाल की बात करें तो शूटिंग में सिल्वर मेडल दिलाया है। रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। निषाद कुमार ने एथलेटिक्स में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। अब योगेश कथुनिया भी सिल्वर मेडल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है।
भेड़िए ने फिर किया अटैक, एक बुजुर्ग और मां के साथ सो रहे बच्चे को बनाया निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप