गोवा में भी होगी ‘The Kashmir Files’ टैक्स फ्री, पूर्व CM प्रमोद सावंत ने कही ये बात

पणजी: बॉलीवुड जगत के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा बटोर रही ‘The Kashmir Files’ इन दिनों खूब लोगों को पंसद आ रही है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी यह फिल्म (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अब तक करीब 27 करोड़ रुपये का कमा चुकी है। बता दें इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
BJP द्वारा शासित राज्यों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इसी क्रम में गोवा के पूर्व CM प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा कि कश्मीर फाइल्स का कुछ लोगों ने गोवा में विरोध किया जिसके बाद मैं और भाजपा के कुछ नेता यहां फिल्म देखने के पहुंचे हैं। इस फिल्म में 1990 की कश्मीरी पंडित की कहानी को दिखाया गया है, कश्मीरी पंडितों का इतिहास आज के युवाओं को देखना बेहद ज़रूरी है।
गोवा में भी ‘The Kashmir Files’ होगी टैक्स फ्री
प्रमोद सावंत ने कहा कि इस फिल्म (The Kashmir Files) को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा। 1990 में कांग्रेस की सरकार देश में थी और उस दौरान ना सिर्फ कश्मीरी पंडित बल्कि कश्मीर के लोगों के उपर हुए अत्याचार को लोगों को देखना चाहिए। अभी तक हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की सरकारें अभी तक इस फिल्म को अपने राज्यों में टैक्स फ्री कर चुकी हैं।