नीरज चोपड़ा ने लोगों से की अपील, कहा- कोई भी ऐसी बात न कहें जिससे हमें ठेस पहुंचे, राहुल गांधी ने यूं किया रिएक्ट

Neeraj Chopra
चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला और आखिरी गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा आजकल देश के चर्चित चेहरों में आ चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया औऱ देश को गौरवान्वित किया। लेकिन गुरुवार को नीरज ने ट्वीटर पर लोगों को लताड़ लगा दी। दरअसल नीरज ने अपने एक इंटरव्यु में बताया था कि टोक्यो ओलंपिक के फाइनल के दौरान उनका भाला नही मिल रहा था, बाद में ढ़ुढ़ने के बाद भाला पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के पास मिला। नीरज ने इंटरव्यु में ये भी कहा कि इस वजह से ही उन्होंने पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था।
नीरज के इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के ऊपर संदेह करते हुए आशंका जताने लगे की ऐसा उन्होंने जान-बुझ कर किया होगा।
लोगों के इस बरताव के बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर आपत्ती जताई और ट्वीटर के माध्यम से वीडियो जारी कर कहा, ‘आप सभी का धन्यवाद करता हूं कि आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया। एक इंटव्यू के दौरान मैंने कहा था कि जैवलिन थ्रो के पहले राउंड से पहले मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से जैवलिन ली। कुछ लोगों ने उसका बड़ा मुद्दा बना दिया है जो कि बड़ी साधारण सी बात है, जो भी पर्सनल जैवलिन रखते हैं तो उसे सभी खिलाड़ी यूज कर सकते हैं। ये नियम है। इसमें कुछ गलत नहीं है, ये कोई बड़ी बात नहीं। इस बात को मेरा सहारा लेकर मुद्दे बना रहे हैं, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न करें। स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी खिलाड़ी प्यार से रहते हैं। कोई भी ऐसी बात न कहें जिससे हमको ठेस पहुंचे।
राहुल गांधी ने किया रिएक्ट
नीरज के ट्वीट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने ओलंपिक स्टार का ट्वीट शेयर करते हुए थम्पस् अप के साथ ट्वीट कोट किया है। काग्रेसी नेता का ये जेस्चर ये दिखाता है कि वो नीरज की इस खेल भावना और आपसी भाईचारे की कदर करते हैं।
