भारत के स्टार खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे दौरे से बाहर, गर्दन में खिचाव के चलते हुए चोटिल

क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के हिसाब से 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगने वाला है। भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। सुंदर को इंग्लैंड में काउंटी मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। उनके ये चोट कैच लपकते समय कंधे में झटका लगने से लगी थी।वह रॉयल लंदन कप में लंकाशायर की ओर से खेल रहे थे। फिलहाल उनके दर्द कम होने की खबर है, लेकिन उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए इस दौरे के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम भारतीय टीम
किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान
इंजरी से परेशान रहते हैं वाशिंगटन
वॉशिंगटन सुंदर पिछले कई सालों से अपनी इंजरी से परेशान नजर आ रहे हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में मिली यादगार जीत के बाद से वो टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा थे, लेकिन चोट का उनके करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा। पिछले लगभग दो सालों में वह इंजरी के चलते कई सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इसी साल आईपीएल 2022 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनको कई मैचों से बाहर भी बैठना पड़ा था।