Advertisement

एशियन गेम्स 2023 में इंडिया के 100 मेडल पक्के, अंक तालिका में चौथा स्थान

Share
Advertisement

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 12वें दिन के अंत तक कुल 86 मेडल जीते, इसमें 21 गोल्ड शामिल हैं, अब उसे 13वें दिन भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी, 2023 एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 91 मेडल जीत लिए हैं।

Advertisement

 वहीं अलग अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स 9 मेडल कंफर्म कर चुके हैं, इस तरह 2023 एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल पक्के हो गए हैं, भारत के अब तक 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज मेडल हैं, कुश्ती में सोनम और किरण के बाद 20 साल के अमन ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता, भारत के नाम अब तक 93 मेडल हो गए हैं, इससे पहले कुश्ती में सोनम और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था,

महिला कुश्ती में सोनम के बाद किरण ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता, किरण बिश्नोई ने 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, उन्होंने मंगोलिया की पहलवान अरिउनजर्गाल को 6-3 से पटखनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *