भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी लौटा स्वदेश, जानें क्यों

भारतीय टीम लगातार अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। इसी बीच भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मौजूदा कप्तान विराट कोहली अब अगले मैच में मैदान में छक्कों की बारिश करते नहीं दिखेंगे दरअसल पिछले मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, इसी वजह से वो अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को स्वदेश भेज दिया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया था। इसके बाद रोहित शर्मा को स्कैन के लिए भेजा गया था। रोहित शर्मा के अंगूठे में फैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन उनकी चोट गंभीर है। इसी चोट की वजह से रोहित शर्मा तीसरे वनडे के अलावा टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे।जानकारी के लिए बता दें कि KL Rahul को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।