Advertisement

Border Gavaskar Trophy: जडेजा और अश्विन के सामने नही टिक सके कंगारु

Jadeja Show

Jadeja Show

Share
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच आज पहला मुकाबला नागपुर (Nagpur) के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियन टीम पहले दिन 177 रन पर ही सिमट गई। वही भारत ने बैटिंग करते हुए 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा लिया उनका साथ आश्विन दे रहे है।

Advertisement

पहले दिन का खेल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद बेकार हुई। 2 रन के स्कोर पर, दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद मार्नेस और स्टिव स्मिथ ने मिलकर 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद जडेजा ने स्मिथ को आउट कर साझेदारी तोड़ दी। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन आश्विन के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। आश्विन और जडेजा की जोड़ी ने अपनी गेंद से जादू दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर आल आउट कर दिया।

76 रन के स्कोर पर गिरा भारत का पहला विकेट। लोकेश राहुल ने 71 गेंद में 20 रन बनाकर टॉड मर्फी के शिकार बने। उन्होंने अपने पूरे पारी में 1 चौका लगाया। टॉड मर्फी ने अपने ही गेंद पर राहुल का कैच पकड़ा। अब रोहित शर्मा के साथ आश्विन स्ट्राइक पर है। भारत की पारी 77 रन पर थमी हुई है।

Ravichandran Ashwin After Taking Wicket

जडेजा की शानदार वापसी

एशिया कप के बाद से चोटिल हुए रविंद्र जडेजा आज अपने पुराने और आक्रमक अंदाज में दिखे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम को 177 रन के स्कोर पर ढेर किया। जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट झटके। टीम की और से सबसे ज्यादा 5 मेडन जडेजा ने ही फेका। वही अश्विन ने भी 3 विकेट झटके। सिराज और शमी के खाते में 1-1 विकेट आए।

ये भी पढ़े: ICC Womens World Cup: महिला विश्व कप का आगाज कल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *