India Vs South Africa: भारत ने आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को चताई धूल, महज 19 ओवर में ही गाड़े जीत के झंडे

T-20 Series के बाद एक बार फिर से भारत ने धमाल मचा दिया है। मिली जानकारी के हिसाब से भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से परास्त कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपनी झोली में डाल लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत ने मैच को इकतरफा बनाते हुए महज 19 ओवर में ही मैदान फतह कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। 35 रन बनाने वाले क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे। उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 49 रन की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया।