Advertisement

IND VS NZ TEST SERIES LIVE: कानपुर टेस्ट मैच में बैकफुट पर टीम इंडिया, विकेट को तरसे गेंदबाज

Share
Advertisement

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Advertisement

न्यूजीलैंड ने बनाए 129-0 रन

कानपुर: कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही. न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 129 रन बना लिए. ओपनर विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. 57 ओवरों के खेल में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए. टॉम लैथम को मैदानी अंपायर ने तीन मौकों पर आउट दिया, लेकिन डीआरएस कीवी ओपनर का सहारा बनी.

बता दे कि, टॉम लैथम ने 157 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह लैथम का कुल 21वां और भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक है. यंग और लैथम 50 ओवरों से ज्यादा की बल्लेबाजी कर चुके हैं. पिछली बार साल 2016 में ऐसा हुआ था, जब कोई मेहमान सलामी जोड़ी भारत में 50 ओवर से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकी थी. तब विशाखापट्टनम में हमीद और कुक ने 50.2 ओवर में 75 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *