Advertisement

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 231 रन

Share
Advertisement

IND vs ENG:

Advertisement

भारत को हैदराबाद टेस्ट जीतने के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड ने चौथे दिन 316/6 से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम 104 रन और जोड़कर 102.1 ओवर में 420 बनाकर आउट हो गई।

IND vs ENG: ओली पोप ने खेली मैराथन पारी

इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 436 रन बना दिए थे। इस आधार पर भारत को 190 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने मैराथन पारी खेलते हुए 278 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 198 रन बनाए।

IND vs ENG: बूम-बूम बुमराह का जादू

 चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट बूम-बूम बुमराह ने हासिल किया। 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह को रिवर्स स्विंग मिला। बुमराह की यह गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ निकली। रेहान अहमद ने बगैर पैर हिलाए ड्राइव करने का प्रयास किया।

IND vs ENG: केएस भारत का डेब्यू टेस्ट मैच

केएस भारत ने अपने दाहिने तरफ ड्राइव लगाकर बल्ले का किनारा पकड़ लिया। रेहान अहमद ने 53 गेंद पर 28 रन बनाए। उन्होंने 7वें विकेट के लिए ओली पोप के साथ 64 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे टॉम हार्टली उतरे।

टॉम हार्टली ने 52 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बना दिए। हार्टली ने ओली पोप के साथ 8वें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। आर. अश्विन के 101वें ओवर की पहली फ्लैट गेंद पर लैक ऑफ बाउंस की वजह से हार्टली बोल्ड हो गए। स्कोर 419 पर 8 आउट।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ओली पोप ने बचाई इंग्लैंड की लाज, खेली शतकीय पारी

रवींद्र जडेजा के 102वें ओवर अंतिम गेंद पर मार्क वुड बगैर खाता खोले विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। स्कोर 420 पर 9 आउट। जसप्रीत बुमराह ने 102वें ओवर की पहली फुलर लेंथ गेंद पर पेस धीमी कर दी। ओली पोप रिवर्स शॉट कनेक्ट नहीं कर सके और बोल्ड हो गए।

IND vs ENG: तेज गेदबाज का कमाल

स्पिनर्स के अनुकूल माने जा रही विकेट पर जसप्रीत बुमराह ने 16.1 ओवर में 4 मेडन के साथ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अश्विन ने 29 ओवर में 4 मेडन के साथ 126 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा को 34 ओवर में 1 मेडन के साथ 131 रन देकर 2 विकेट मिला। 1 सफलता अक्षर पटेल के हाथ लगी।

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *