Advertisement

IND vs ENG Test: खेल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया भारत को विजयी घोषित,’पांच मैचों में जीतेगा भारत’

IND vs ENG Test -england-former-captain-michael-atherton-predicts-india winner in test match news in hindi
Share

IND vs ENG Test

Advertisement

25 जनवरी से क्रिकेट जगत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज( IND vs ENG Test) 25 जनवरी से क्रिकेट जगत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज( की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का ऐसा मान ना है कि आगामी मैच में भारत की जीत होगी।

Advertisement

खेल से पहले बड़ी भवीष्यवाणी

आपको बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान ने टीम के खेलने से पूर्व ही बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होनें कहा कि भारत के स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं। जिस कारण भारत को  टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिलेगी।माइकल एथरटन ने कहा कि इंग्लैंड के पास मात्र एक अनुभवी स्पिनर जैक लीच हैं। भारत के अश्विन, जडेजा और कुलदीप जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि स्पिनर भारत में टेस्ट सीरीज का नतीजा तय करेंगे।

टेस्ट सीरीज में होगी भारत की विजय

टीम के खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखते हए कहा कि मुझे लगता है कि भारत जीतेगा। उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक बात होगी। यदि आप भारत जाते हैं, तो स्पिन एक बड़ी भूमिका निभाएगी। भारत के पास बहुत मजबूत सीम आक्रमण भी है। भारत के चार स्पिनर इंग्लैंड से बहुत अलग हैं। उनके पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर हैं। उनके पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है और रविचंद्रन अश्विन सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं।

इस सीरीज मैच का बेसब्री से इंतजार

इस दोनो टीम के बीच मैच को लेकर काफी उत्सुकता इस समय देखने को मिल रही है। इसके लिए तैयारियां भी जोरो शोरों के साथ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज का मैच जनवरी 25 को खेला जाना है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: राममय हुए केशव महाराज, प्राण प्रतिष्ठा से पहले दी शुभकामनाएं

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *