Advertisement

IND vs AUS: शतक के बावजूद शुभमन गिल से ‘वीरू’ संतुष्‍ट नहीं, अभी भी ‘दिल मांगे मोर’

Share
Advertisement

वर्ल्‍डकप-2023 (Cricket Worldcup-2023) के ठीक पहले, ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) का जबर्दस्‍त फॉर्म में होना टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है। 24 वर्ष के गिल इस समय लगातार रन बना रहे हैं और भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत दे रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India and Australia) तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतर्गत मोहाली में हुए पहले मैच में 74 रन की पारी खेलने के बाद गिल ने इंदौर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। इससे पहले एशिया कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भी भी उन्‍होंने शतक (121 रन) जड़ा था।

Advertisement

पिछले आठ वनडे मुकाबलों में गिल दो शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं जो विपक्षी गेंदबाजों को दहशत में लाने के लिए काफी है। इन शतकों के साथ ही सबसे अहम बात यह है कि गिल शानदार ‘टच’ में हैं और उनकी बैटिंग आंखों को सुकून दे रही है।

वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो 35 मैचों में शुभमन ने अब तक 66.10 के औसत से 1917 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 102.84 का रहा है। छह शतक वे अब तक लगा चुके हैं और 208 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है। गिल के ये आंकड़े उनके बड़े खिलाड़ी बनने के संकेत दे रहे हैं। इंदौर वनडे में उनके शतक पर हर कोई खुश नजर आया लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अभी भी पूरी तरह संतुष्‍ट नहीं हैं। वे गिल से इससे बेहतर की उम्‍मीद लगाए हैं। वीरू का मानना है कि गिल में और भी बड़े स्कोर की क्षमता है। सहवाग का मानना था कि गिल ने अपने शतक को और बड़े स्‍कोर में तब्‍दील करने का सुनहरा अवसर गंवा दिया।

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से बात करते हुए कहा, “वह (गिल) पिछली बार चूक गए थे लेकिन उन्‍होंने रविवार को शतक जमाया। मैं अभी भी कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में हैं, उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे। गिल अभी सिर्फ 24 साल के हैं। अगर उन्होंने 200 रन बनाए होते तो वह थकता नहीं और फील्डिंग भी कर सकता था। 30 साल की उम्र में उसको यह मुश्किल लगता क्योंकि वह रिकवर नहीं कर पाता। इसलिए अभी बड़े रन बनाना बेहतर है।’ सहवाग ने आगे कहा, ‘जब आप अच्‍छे फॉर्म में हो और रन बना रहे हो तो अपना विकेट मत फेंको। जब गिल आउट हुए तब 18 ओवर बाकी थे। अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। उनके पास अवसर था। इस स्थान पर वीरेंद्र सहवाग नाम के खिलाड़ी ने 200 रन बनाए हैं, क्योंकि यह उस तरह का ट्रैक है।’

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। राजकोट में होने वाले सीरीज के आखिरी वनडे के लिए टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को रेस्‍ट दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े – कपिल देव का किडनैपिंग वीडियो वायरल, गौतम गंभीर ने पूछा सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *