ICC News: रवीन्द्र जड़ेजा बने टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर, जानिए टॉप 5 ऑलराउंडरों की सूची

ravindra jadeja
भारत में खेले जा रहे IPL के बीच बुधवार को ICC ने ताजा टेस्ट रैकिंग Test Ranking जारी की है. भारत के स्टार खिलाड़ी रवीन्द्र जड़ेजा Ravindra Jadeja टेस्ट में नंबर वन बने हैं. दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन Ravichandran Ashwin है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और विराट कोहली Viart Kohli टॉप में शामिल है. इस समय रवीन्द्र जड़ेजा दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर है.
अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज
रवींद्र जडेजा के इस समय 385 प्वाइंट हैं. जड़ेजा के बाद दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है, जिनके 341 प्वाइंट हैं. आईपीएल में खेल रहे जेसन होल्डर तीसरे नंबर पर हैं, जिनके 336 प्वाइंट हैं. वहीं बांग्लादेश के शाकिब उल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पांचवें नंबर पर है.
1. रवीन्द्र जड़ेजा Ravindra Jadeja
2. रविचंद्रन अश्विन R Ashwin
3. जेस होल्डर Jason Holder
4. शाकिब फल हसन Shakib Ul Hasan
5. बेन स्टोक्स Ben stokes
वहीं, अगर गेंदबाजी रैकिंग Bowling Ranking की बात की जाए तो टॉप 10 में पांच भारतीय गेंदबाज है. रविचंद्रन अश्विन R Ashwin नंबर-2 और जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah नंबर-3 पर बरकरार हैं. नंबर वन गेंदबाजी में पैट कमिंस Pat Cummins बने हुए हैं.
बल्लेबाजी में भी जलवा बरकरार
वहीं, दूसरी ओर बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma का जलवा बरकरार है, जबकि विराट कोहली भी टॉप-10 में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन Marnus Labuschange नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि भारत के रोहित शर्मा 754 प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर हैं, विराट कोहली 742 प्वाइंट के साथ दसवें नंबर पर बरकरार हैं.