MP GIS 2025 का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल

MP GIS 2025

MP GIS 2025

Share

MP GIS 2025: मध्यप्रदेश के भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित होने जा रहा है। यह कई मामलों में ऐतिहासिक साबित होगा, खासकर उन युवाओं के लिए जो खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ओर से समिट के समापन को स्वीकृति दी गई।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश आएंगे। पीएम मोदी छतरपुर कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे उसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 की खासियत यह है कि इससे स्टार्टअप चलाने वालों को मदद मिलेगी, नामचीन यूनिकॉर्न बिजनेस बढ़ाने के गुर सिखाएंगे जाएंगे और प्रदेश में साझा निवेश को लेकर चर्चा भी की जाएगी। समिट का समापन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में कई दिग्गज उद्योगपति बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता, जिरोधा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिनेश पाई, ड्रूम के सीईओ संदीप अग्रवाल, मोग्लिक्स के सीईओ राहुग गर्ग, यूनिकॉर्न ऑफ बिजनेस के को-फाउंडर आशीष मोहपात्रा और ईज माई ट्रिप के को-काउंडर निशांत पिट्टी भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने का हर संभव कदम उठा रही है। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट भी प्रदेश सरकार की इन्ही कोशिशों का हिस्सा बनता नजर आएगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता के बारे में बताया। साथ ही मंत्री और विधायकगण को क्षेत्र के लोगों से बेहतर तरीके से संवाद करने के लिए अपने-अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया, उन्होंने बताया कि इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ राजधानी के लोगों के साथ भी अधिक प्रभावी तरीके से संपर्क बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर व्यापार मेले में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *