Advertisement

Happy Birthday Peter Siddle: वर्ल्ड क्रिकेट का एकमात्र गेंदबाज, जिसने अपने बर्थडे पर ली टेस्‍ट हैट्रिक

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार गेंदबाज रहे पीटर सिडल ने अपने जन्मदिन के खास अवसर पर हैट्रिक करने की उपलब्धि हासिल की। पीटर सिडल ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान इस अभूतपूर्व पल को हासिल किया।

Advertisement

पीटर सिडल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अपने बर्थडे के दिन हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। सिडल दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने अपने बर्थडे पर टेस्‍ट हैट्रिक ली है। 36 साल के पीटर सिडल अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं।

पीटर सिडल ने 2008 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला. मोहाली में खेले गए उस मैच में पीटर ने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट लिया. पीटर ने टेस्ट फॉर्मेट में 67 मैचों में कुल 221 विकेट झटके. वहीं, वनडे में उन्होंने 20 मैचों में 17 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल में उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला जिनमें कुल 3 विकेट उनके हिस्से आए.

टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 1164 रन बनाए. फर्स्ट क्लास करियर में पीटर ने 746 विकेट लिए और एक शतक भी जमाया. और ऑस्ट्रेयलिया में सबसे ज्याौदा टेस्टे विकेट लेने वालों की लिस्ट  में 13वें स्थाटन पर हैं।विक्टोरिया में जन्मे पीटर सिडल के पास गेंद को स्विंग कराने की बेहतरीन क्षमता थी. उन्होंने स्पीड और स्विंग का कमाल दिखाया.

हालांकि फिटनेस एक समस्या रही. सिडल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद गौतम गंभीर के सिर पर मारी, लेकिन कंधे की समस्या, फिर पैर की चोट और अंत में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण उनका करियर शुरू से अंत तक रुक-रुककर चला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *