Advertisement

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के हैड कोच बन सकते है राहुल द्रविड

Share
Advertisement

राहुल द्रविड़, वर्ल्डकप 2023 तक टीम इंडिया के हैड कोच। अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स  टीम के हैड कोच बन सकते है। बता दे की द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ वर्ल्डकप 2023 तक का कॉन्ट्रेक्ट था।

Advertisement

अब यदि बीसीसीआई उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाती है तब वो आईपीएल में LSG के कोच बन सकता है। वैसे, उन्हे राजस्थान रॉयल्स का भी ऑफर मिला है, मगर खबरों के मुताबिक LSG का ऑफर बड़ा हैं।

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ आईपीएल में पहले भी कोचिंग कर चुके हैं और ऐसे में राजस्थान रॉयल्स भी उन्हें अपने साथ बतौर हेड कोच शामिल करना चाहती है, लेकिन इस रेस में लखनऊ सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से थोड़ा आगे नजर आ रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में गौतम गंभीर ने आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हेड कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है जिस वजह से एलएसजी को अब गौतम गंभीर की रिप्लेसमेंट की जरूरत है।

गर राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में किसी टीम के साथ जुड़कर बतौर हेड कोच काम करते हैं तो उन्हें करोड़ों की सैलेरी मिलनी तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गौतम गंभीर को 3 करोड़ से ऊपर की सैलेरी देती थी।

 ऐसे में अब अगर राहुल द्रविड़ को इतनी ही सैलेरी पर अपने साथ लखनऊ की फ्रेंचाइजी जोड़ती है तो भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को सिर्फ 2 महीने काम करना होगा और फिर वह एक अच्छी कीमत के साथ अपने परिवार के साथ समय बिता सकते है। इंडियन टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल काफी व्यस्त रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें