Advertisement

एशियन गेम्स में दिखी भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य की झलक

Share
Advertisement

भारत की यंग क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स इतिहास में मेंस क्रिकेट का पहला गोल्ड जीतकर चीन में तिरंगा लहरा दिया है। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है। एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया और महिला क्रिकेट टीम के बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

Advertisement

बारिश की वजह से फाइनल मैच पूरा नहीं खेला जा सका, ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में बेहतर रन रेट के आधार पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। जब टॉस हारकर अफगानिस्तान का स्कोर 18.2 ओवरों में 5 विकेट 112 रन था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद दोबारा खेल शुरू ही नहीं हो सका। भारत बनाम अफगानिस्तान एशियन गेम्स फाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ शहर में खेला गया।

यह जीत इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य की झलक दिखी। अधिकतर प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप में व्यस्त थे। ऐसे में चयनकर्ताओं ने यंग टीम इंडिया पर भरोसा दिखाया और उन्होंने देश को निराश नहीं किया। कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि आने वाले समय में इस टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी मुख्य भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें