दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक वीडियो, जिसके बाद संन्यास लेने की अटकलें हुईं तेज

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो अब काफी चर्चाओं में है। बता दें कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर अब फैंस तरह-तरह के अटकलें भी लगाते हुए नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस के बीच निराशा की लहर दौड़ पड़ी है। इसकी मुख्य वजह भी है उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो। बता दें फैंस को डर सता रहा है कि कहीं कार्तिक संन्यास के बारे में तो नहीं सोच रहे हैं। बता दें शेयर किए गए वीडियो में वह मैदान की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में कार्तिक साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ वो पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो के अंदर
वहीं वीडियो में वह साथी खिलाड़ियों के साथ घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी पत्नी, बच्चे और माता-पिता के साथ भी नजर आ रहे हैं। वहीं 37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कड़ी परिश्रम की थी, और ऐसा कर पाने के लिए गर्व महसूस करता हूं… हम अपने आखिरी लक्ष्य तक पहुंचने से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन में कई यादगार पल दिए हैं, जो हमेशा मुझे खुशियां प्रदान करेंगी।’