Advertisement

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने राहुल द्रविड़ के चयन पर उठाए सवाल, कहा-‘राहुल द्रविड़ जैसी सोच हमको नहीं चाहिए’

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट में भी कमेंटों का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है। भारत के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने राहुल द्रविड़ पर एक बोल्ड कमेंट किया है। दरअसल श्रीकांत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम के चयन से नाखुश थे। उन्हें लगा कि भारत को श्रेयस अय्यर के साथ नहीं, बल्कि दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। ऐसा ही कुछ बयान वेंकटेश प्रसाद ने भी दिया है और टीम मैनेजमेंट से सवाल किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games 2022: भारत को गोल्ड जीतने का सपना हो सकता है पूरा, जानिए आज के बड़े मुकाबलों का शेडयूल

श्रीकांत ने चयनकर्ताओं से दागे सवाल

आपको बता दें कि पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर खेलेंगे। इसी को लेकर श्रीकांत ने कहा हुड्डा कहां हैं? उन्होंने T20 में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने ODI में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उनका टीम न होना कितना जायज है। उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल करते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट में आपको यह समझना चाहिए कि टीम में ऑलराउंडर की जरूरत है।

प्रज्ञान ओझा ने किया राहुल द्रविड़ का बचाव

श्रीकांत के इस कमेंट पर उनके साथ पैनल शेयर कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने जवाब दिया और राहुल द्रविड़ के टीम चयन का बचाव किया। ओझा ने कहा, “राहुल भाई का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी आपके लिए पहले प्रदर्शन करता है तो उसे मौका दें और उसका समर्थन करें। फिर आप अन्य विकल्पों के साथ आगे बढ़ते हैं। “

श्रीकांत ने प्रज्ञान ओझा को अपनी बात पूरी करने से पहले ही बीच में ही रोक दिया और कहा, “राहुल द्रविड़ जैसी सोच हमको नहीं चाहिए इस पर ओझा ने कहा, “हुड्डा तो होना चाहिए थे । प्रज्ञान ओझा के इस कमेंट के बाद पूर्व कप्तान ने जवाब दिया, बस, बात खत्म।

यह भी पढ़ें: Iraq Protest: श्रीलंका की राह पर ईराक, संसद पर एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *