Advertisement

Devon Conway और Daryl Mitchell ने तोड़ा Kohli-Dravid का रिकार्ड, बने नंबर वन

Share
Advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया।  कीवी टीम के लिए डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली। कॉनवे-मिशेल ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।  वहीं उन्होंने खास मामले में धोनी-रैना को भी पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की इस जीत के हीरो डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 180 रनों का योगदान दिया। इस पार्टनरशिप के साथ ही कॉनवे और मिचेल की जोड़ी ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का 11 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

कॉनवे-मिचेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। कीवी जोड़ी ने बहुत ही सहजता से खेलते हुए न्यूजीलैंड को 292 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। इंग्लैंड के कार्डिफ में स्थित सोफिया गार्डन्स के मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप जमाने का रिकॉर्ड अब कॉनवे और मिचेल के नाम दर्ज हो गया है।

न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली-द्रविड़ ने कार्डिफ में साल 2011 में 170 रन की साझेदारी निभाई थी। वहीं, धोनी रैना ने 2014 में उसी मैदान पर 144 रन की पार्टनरशिप की थी।

बेकार गई स्टोक्स-बटलर की आतिशी पारी

इससे पहले इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और रिटायरमेंट से लौटे कप्तान जोस बटलर ने दमदार पारियां खेलीं। स्टोक्स ने 69 गेंदों पर संघर्ष करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वहीं बटलर ने 68 गेंदों पर 72 रन बनाए। इन दोनों के अलावा डेविड मलान ने 54 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

बराबरी पर खत्म हुई थी टी-20 सीरीज

पहले वनडे मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की और आखिरी दो मैच जीते। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर वेंकटेश प्रसाद ने की ACC की आलोचना, अन्य बोर्ड भी फैसले से नाखुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें