Advertisement

मैदान पर वापस लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले बल्ले से मचाया गदर

Share
Advertisement

जब कोई खिलाड़ी मैदान पर लौटता है तो वह अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है, खासकर तब जब कोई बड़ा टूर्नामेंट करीब आ रहा हो। . ऐसा ही हुआ है एक सुपरस्टार ऑलराउंडर के साथ जिसने संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी की और बल्ले से गदर मचा दिया।

Advertisement

भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर तमाम तैयारियां जारी हैं। भारत और पाकिस्तान समेत 6 टीमें एशिया कप में शामिल हैं। वहीं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रमुख टीमें भी अलग-अलग सीरीज में खेल रही हैं। इस बीच एक खिलाड़ी ने मैदान पर गदर मचा दिया। दिलचस्प बात यह है कि इस खिलाड़ी ने करीब 14 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेला।

वर्ल्ड कप टीम में मिला मौका

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले वनडे मैच में बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और शानदार अर्धशतक बनाया। बता दें कि इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चैंपियन बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हो गई है। कुछ समय पहले स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने इससे नाता तोड़ लिया है। उन्होंने 14 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की.

4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

कार्डिफ के सोफिया गार्डंस मैदान पर खेले गए सीरीज के इस पहले वनडे में इंग्लैंड टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी। इंग्लैंड ने अपने 4 बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने तीन चौके और एक छक्का लगाया और 69 गेंदों पर 69 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर 68 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ओपनर डेविड मलान ने 54 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 52 रन बनाए।

कॉनवे-डेरिल ने दिलाई जीत

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग (29) के रूप में पहली असफलता का सामना करना पड़ा। हेनरी निकोल्स 26 रन बनाकर लौट गए लेकिन डेवोन कॉनवे एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने 121 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। डेरिल मिचेल 91 गेंदों में 7 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वह भी नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें- Devon Conway और Daryl Mitchell ने तोड़ा Kohli-Dravid का रिकार्ड, बने नंबर वन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें