Advertisement

डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप को लेकर विराट पर कही ये बड़ी बात, ‘कोहली का बल्ला चला तो…’

Share
Advertisement

एबी डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली के भीतर रोनाल्डो और मेसी की तरह जीतने की भूख है। भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। विराट किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते और अपनी फाइटिंग स्पिरिट के बूते परिस्थिति को बदलने का भरसक प्रयास करते हैं।

Advertisement

डिविलियर्स ने कहा कि मैं जब तक साल 2011 में RCB में शामिल नहीं हुआ था, तब तक मुझे लगता था कि विराट कोहली एक घमंडी शख्स हैं। पर पहली ही मुलाकात के बाद मेरी यह धारणा बदल गई। जिस मिनट से मैंने विराट को जानना शुरू किया, मेरे मुंह से पहला शब्द निकला वाव। मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर में विराट कोहली की तरह कमिटेड खिलाड़ी दूसरा नहीं देखा।

डिविलियर्स ने कहा कि विराट अपने व्यवहार से साथी खिलाड़ियों को भी मोटिवेट करते हैं। पहली ही मुलाकात के बाद मेरे मन में विराट कोहली के लिए सम्मान बढ़ गया। एबी डिविलियर्स ने नवंबर 2022 में IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिससे करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए थे। फैंस को मैदान पर विराट के साथ डिविलियर्स की जुगलबंदी खांसी पसंद आती थी।

ऐसे में एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद मैदान पर विराट कोहली के साथ मैदान पर मिस्टर 360 डिग्री को काफी मिस किया गया। डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली के साथ ग्राउंड पर उतरना उनके लिए हमेशा सम्मान की बात रही। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में IPL के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे। इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी।

उस ऐतिहासिक मैच में एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 248.08 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 129* रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 55 गेंदों में 198.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे। इस साझेदारी के बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवर में 248/3  का स्कोर खड़ा किया था और 144 रन से मैच जीत लिया था।

IPL इतिहास में इन 2 धुरंधर खिलाड़ियों का क्या असर रहा है, यह समझने के लिए अगले आंकड़े पर नजर डालिए। IPL के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर ही दर्ज है। 2015 में मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में दोनों के बीच नाबाद 215 रनों की साझेदारी हुई थी। ये साझेदारी भी दूसरे विकेट लिए हुई थी। दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज रहे डिविलियर्स का वर्ल्ड कप को लेकर बयान बता रहा है कि इस बार विराट का बल्ला तूफान उठाएगा। टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *