Cricket Latest News: 6 साल बाद भारतीय टीम करेगी जिम्बाब्वे का दौरा,जानिए कौन होगा टीम का नया कप्तान

Share

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय West-Indies के दौरे पर है। जहां भारत तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच T-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत वनडे मैच से होगी। लेकिन आपको बता दें कि क्रिकेट में शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि उन लोगों का रोमांच कम नहीं होगा। खबरों के अनुसार अब भारतीय टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी।

यह भी पढ़ें: Go Air की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड टूटी, गुवाहाटी जा रही उड़ान जयपुर डायवर्ट

खास बात ये है कि भारत का ये दौरा एक दो साल बाद नहीं बल्कि पूरे 6 साल बाद होने जा रहा है। भारत मेजबान टीम के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। जो कि 18, 20 और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाएंगे।

कौन होगा इस दौरे का कप्तान

अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक के एल राहुल (KL Rahul)  टीम की कप्तानी कर सकते हैं। यह सीरीज आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। बता दें कि जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले थे।

अभी की बात करें तो युवा खिलाड़ी शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को मेजबानों के खिलाफ 3 वनडे और पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। सुत्रों की माने भारत के पास अगले विश्व कप की तैयारी के लिए ये अच्छा मौका है।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 20,557 नए केस, 40 की मौत

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *