एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय अंडर-19 टीम, पाकिस्तान की सेमी फाइनल में हार

ACC
भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा। शारजाह में खेले गए सेमी फाइनल में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 103 रनों से मात दी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 243 रन बनाए। भारत की ओर से शेख़ रशीद ने सर्वाधिक 90 रन बनाए।
अपनी टीम के लिए कप्तान यश ने 26 और राज बाजवा ने 23 रनों का योगदान दिया। अंत में विकी ओस्टवाल ने 18 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को 243 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 140 रनो पर ऑल आउट हो गई।
वहीं दूसरे सेमी फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान की को 22 रनों से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 147 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 125 रन पर ही आउट हो गई।