Advertisement

Centurion Test Live: राहुल ने किया सूखा खत्म, SA में 15 साल बाद भारतीय ओपनर ने बनाया शतक

Share
Advertisement

भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का दक्षिण अफ्रीका में भी गोल्डन फॉर्म जारी है. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में राहुल ने शानदार शतक लगाया है. राहुल ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के तीसरे सत्र में अपना शतक पूरा किया. राहुल दक्षिण अफ्रीका में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा वसीम जाफर ने किया था.

Advertisement

15 साल पहले ओपनर वसीम जाफर ने लगाया था शतक

आपको बता दे कि, भारतीय टीम के लिए 15 साल पहले वसीम जाफर ने बतौर ओपनर शतक लगाया था. उन्होंने जनवरी 2007 में केपटाउन में 116 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से भारतीय टीम दो बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई, लेकिन कोई भी ओपनर शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सका था. राहुल ने उस सूखे को समाप्त किया है.

लॉर्डस में राहुल ने लगाया था शतक

इससे पहले केएल राहुल ने लॉडर्स में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 84 रन की पारी खेली थी. उसके अगले टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर 129 रन बनाए थे. राहुल अगले दो टेस्ट में फेल रहे थे. राहुल के करियर को देखें तो उन्होंने अपने सात शतक में से छह शतक विदेशी मैदानों पर लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *