Advertisement

क्या आज के मैच में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता टॉस, जानिए

Share
Advertisement

कल से यानि 27 अगस्त 2022 से एशिया कप(Asia Cup 2022) की शुरूआत हो चुकी है और आज भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के(Asia Cup 2022 Schedule India vs Pakistan) साथ खेलने वाला है ये मैच दुबई में होने जा रहा है। आज दो प्रतिद्वंद्वी टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं। आज का ये मैच देखने वाला होगा कि आखिर कौन सी टीम आज जीत हासिल करती है लेकिन उससे पहले एक दिलचस्प बात ये सामने आ रही है कि टॉस के जरिए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ गेमचेंजर का काम कर सकती है। इस धमाकेदार मैच को देखने के लिए सभी लोग आज काफी उत्तसाहित हैं जहां टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो वहीं पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे।

Advertisement

पिछले पांच सालों में दोनों टीम का खेल बेहद ही रोमांचक रहा

वहीं पिछले पांच साल की बात की जाए तो दोनों ही टीम का खेल काफी रोमांचक रहा है। ऐसे में आज भी लोगों की निगाहें टीम भारतीय पर टिकी हुईं हैं। इन पांच दिलचस्प मैंचो में पाकिस्तान ने चार बार टॉस जीता था वहीं टीम इंडिया ने एक बार टॉस जीता था। जहां भारतीय टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तानी टीम ने दो मैच जीतकर सफलता हासिल की थी। आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच आयोजित हुए पिछले पांच मुकाबलों के बारें में-

24 अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान ने की थी टी20 वर्ल्ड कप जीत हासिल

24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में सात विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था ऐसे में अब की बार भारतीय टीम उस हार का बदला ले सकती है।

वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने लहराया था अपना जीत का परचम

2019 में रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में अकेले रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 की धुआंधार पारी खेली थी। रोहित की इस पारी से टीम इंडिया 336 का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई थी।

एशिया कप 2018 में भारत ने गाड़ा था अपनी जीत का झंडा

एशिया कप 2018 (वनडे) में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। सुपर-4 स्टेज में खेला गया मुकाबला काफी खास था जहां भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी सात विकेट के साथ पाकिस्तान ने 237 रनों का स्कोर खड़ा किया था और वहीं टीम भारतीय ने इस मैच को 9 विकेट के साथ जीत को अपने नाम कर लिया था।

एशिया कप 2018 में भारत ने की थी जीत अपने नाम

एशिया कप 2018 (वनडे) के ग्रुपमैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को महज 162 रनों पर धराशाई कर दिया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। जवाब में भारत ने आछ विकेट से मैच जीत लिया था। रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रनों का योगदान दिया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान ने जीत की थी अपने नाम

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल (पाकिस्तान जीता): चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (वनडे) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार को फैन्स नहीं भूले हैं. उस मैच में भारत ने टॉस जीतक पहले फील्डिंग का फैसला किया था, लेकिन फखर जमां के 114 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दे दिया. जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने 180 रनों से मैच जीत लिया था. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (76) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *