Advertisement

Asia Cup के कड़े मुकाबले में भारत के विरूद्ध काली पट्टी बांधकर उतरेगा पाकिस्तान, जानें इसके पीछे की खास वजह

Share
Advertisement

Asia Cup 2022 कल से यानि 27 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है और आज भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा लेकिन इस बीच एक खबर तेजी से उठती हुई सामने आ रही है कि पाकिस्तान आज ये मैच काली पट्टी बांधकर खेलेगा इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

Advertisement

क्या है काली पट्टी बांधकर खेलने का मकसद

एशिया कप 2022 का आज दूसरा मैच है और ये मैच आज पाकिस्तान और भारत के बीच है। आज दोनों टीमें आमने सामने जंग लड़ती हुई नजर आएंगी। लेकिन इस मैच को पाकिस्तान कुछ अलग ही ढंग से खेलता हुआ नजर आएगा तो आप भी सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्या करने वाला है पाकिस्तान आज तो हम आपको बता दें कि आज पाकिस्तान की पूरी टीम काली पट्टी बांधकर क्रीज पर उतरने वाली है टीम ने यह फैसला पाकिस्तानी में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ितों को सपोर्ट करने के लिए ये निर्णय लिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी ये आधिकारिक जानकारी  

(PCB)यानि  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि आज पाकिस्तान अपना पहला एशिया कप मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलने जा रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को काली पट्टी बांधकर मैच खेलने की भी इजाजत दे दी दरअसल टीम ये इसलिए कर रही है जिससे पाकिस्तान में आई बाढ़ के कारण जो लोग अपनी जान गंवा चुकें हैं और जो पीड़ित हैं उनको सपोर्ट मिल सके।

पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम ने की पीड़ितों के लिए दुआ

मैच शुरू होने से पहले बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान में आई बाढ़ से जान गंवाने वाले लोगों और पीड़ित लोगों के लिए दुआ की और कहा हमारा देश इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहा है जिसके लिए हमने काली पट्टी पहनकर अपने देश और लोगों को सपोर्ट करने के लिए ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें