Advertisement

Birthday Special- भारत के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान का क्रिकेट सफरनामा

Share
Advertisement

भारत के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान के एक ऐसे खिलाड़ी रहे जो टीम की जीत में कभी बल्ले से तो कभी गेंद से योगदान दिया हैं, 2007 T-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाक के खिलाफ 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले इरफान पठान को जन्मदिन मुबारक। भारत सिर्फ 158 रन डिफेंड कर रहा था और इरफान ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

इरफान पठान इकलौते गेंदबाज

 भारत के लिए टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान इकलौते गेंदबाज हैं। इरफान पठान ने 29 जनवरी 2006 को कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ यह ऐतिहासिक कारनामा किया था। इरफान पठान ने अपने करियर में 301 इंटरनेशनल विकेट चटकाए और 1 टेस्ट शतक भी लगाया। आजकल पूरा पाकिस्तान इरफान पठान से नाराज चल रहा है।

पाकिस्तान की हार पर राशिद खान के साथ नाचकर जश्न मनाने के बाद से पूरा पाकिस्तान इरफान पठान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल इरफान पठान और राशिद खान के डांस से बुरी तरह नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि मैं इरफान को इतना खुश तब भी नहीं देखा था, जब भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

इरफान पठान को पाकिस्तान की हार के बाद राशिद खान के साथ इस तरीके से डांस नहीं करना चाहिए था। इससे पूरे पाकिस्तान में गुस्सा है। पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी इरफान पठान को लेकर हर रोज अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। ऐसे में इरफान को हमारे समर्थन की दरकार है।

करियर तबाह कैसे हुआ

दरअसल इरफान पठान ने राशिद खान को जुबान दी थी, अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान की हार पर मैं आपके साथ बीच मैदान जमकर नाचूंगा। यही नहीं, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी करूंगा। इधर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटा, उधर इरफान पठान ने अपना वादा पूरा कर दिया। वैसे एक और बात है। जब इरफान पठान की उम्र सिर्फ 29 साल थी, उन्होंने तभी भारत के लिए आखिरी वाइट बॉल मैच खेला था। आज तक समझ नहीं आया कि उनका करियर तबाह कैसे हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *