IPl 2023: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल से जुड़ने की मिली हरी झंडी

आईपीएल को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने टीम के युवा खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भारत की इस आईपीएल से जुड़ने की हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने ये भी कहा है कि वह अपने इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का खुला मौका देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन को इशारों-इशारों में एक सुझाव भी दे दिया है।
कमिंस ने ‘एसईएन रेडियो’ से बातचीत में ग्रीन के आईपीएल में खेलने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि हाँ, वह इस दौड़ में शामिल हो सकता है।
हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, मुझे लगता है कि नीलामी में अभी थोड़ा समय है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होकर देखें तो मुझे अच्छा लगेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सारी ऊर्जा बचाएं। लेकिन आप किसी को इस (आईपीएल) जैसे अवसर को नकारने के लिए कैसे कह सकते हैं?