LSG vs DC IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग 11

LSG vs DC IPL 2024
LSG vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 का 26वां मैच आज शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
मौजूदा अंक तालिका में जहां लखनऊ की टीम चार मैचों में तीन जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर काबिज है, वहीं दिल्ली की टीम 5 मैचों में एक जीत दर्ज करके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। दिल्ली की टीम अब तक अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। दिल्ली को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी।
कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच
इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच धीमी मानी जाती है। यानी यहां पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। शुरुआत में अगर पेसर्स ने दबाव नहीं बनाया तो फिर बल्लेबाज बड़े रन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विरोधी टीम के स्पिनर्स से जरूर बचकर रहना होगा।
टीम
दिल्ली कैपिटल्स टीम: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, मिशेल मार्श, कुलदीप यादव, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, शाई होप, मुकेश कुमार, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्टवाल, स्वास्तिक चिकारा
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी,
यह भी पढ़ें: UP: बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर निषाद पार्टी से बनाया प्रत्याशी, विनोद कुमार बिंद देंगे TMC को टक्कर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप