भेड़िया जैसा दिखने के लिए शख्स ने खर्च किए 19 लाख! युवक बोला बचपन से सपना

इस धरती पर कई ऐसे लोग हैं, जिनकी अपनी एक पहचान होती है। सोशल मीडिया के दौर में लोग अपने पैशन को फॉलो करने के लिए कुछ अलग करते हैं। हाल ही में जापान के एक शख्स ने अलग दिखने के लिए जानवर का ड्रेस खरीदा इसे देखकर आपको लगेगा ये भेड़िया है।
लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ये एक इंसान है जिसका नाम ओरु उएदा है जो पेशे से एक इंजीनियर है। इस ड्रेस के लिए ओरु उएदा ने करीब 19 लाख रुपये खर्च कर दिए। जानकारी के मुताबिक, ओरु उएदा फिल्म प्रोडक्शन में काम करता है। 32 साल के ओरु उएदा ने अपने लिए खास तरह की ड्रेस बनवाई है।
इसे पहने के बाद ये कहता है कि मैं अब इंसानों की तरह महसूस करता हूं। मैं बिल्कुल अलग महसूस करता हूं। वायरल हुई फोटोंस को देख सोशल मीडिया पर लोग हैरा हो रहे है।
ये भी पढ़ें:Uttar pradesh: 6 दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, मचा हड़कंप