कैमरे की और मुस्कान, हाथ में हाउस ऑफ कॉमन्स की कुर्सी, जस्टिन ट्रूडो की विदाई का दिखा अनोखा अंदाज

जस्टिन ट्रूडो की विदाई का अनोखा अंदाज
Trudeau Viral Photo : कनाडा के नए प्रधानमंत्री के तौर पर मार्क कार्नी का चुनाव कर लिया गया है। लेकिन उनकी ताजपोशी से पहले सोमवार को लिबरल पार्टी का एक कन्वेंशन हुआ। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो को आधिकारिक तौर पर विदाई दी गई। वहीं इस कन्वेंश के बाद ट्रूडो की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो इस तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो को कुर्सी उठाकर ले जाते देखा जा सकता है। वह कैमरे को देखकर उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में हाउस ऑफ कॉमन्स की उनकी कुर्सी है। दरअसल ट्रूडो के इस जैंस्चर को ट्रूडो की विदाई के तौर पर देखा जा रहा है।
मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया
बता दें कि मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया है। वह बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके हैं। गौरतलब है कि कार्नी को ऐसे समय में लिबरल पार्टी ने अपना नेता चुना है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कनाडा जूझ रहा है।
मार्क कार्नी कनाडा और ब्रिटेन दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके हैं
मार्क कार्नी कनाडा और ब्रिटेन दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। 2008 में कनाडा को वैश्विक मंदी से बाहर निकाल लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके बाद 2013 में वे ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर बने।
इससे पहले कार्नी लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क और टोरंटो में 13 साल तक काम किया। ये अहम है कि मार्क कार्नी ने कभी भी कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला है और वे संसद के सदस्य भी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : हाई सैलरी पैकेज में यूपी का ये संस्थान हुआ शामिल, छात्रों को मिल रहा 75 लाख का पैकेज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप