चीन पर 125 प्रतिशत का लगाया टैरिफ, अन्य देशों को 90 दिन की छूट

Share

Trump Tariff : ग्लोबल ट्रेड में टैरिफ वॉर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आर्थिक प्रहार किया है। चीन के उत्पादों पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया। पहले चीन पर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगा था। चीन ने इस टैरिफ का जवाब टैरिफ से दिया। चीन ने अमेरिका के उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। चीन के अलावा भारत समेत 75 देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। 90 दिनों की छूट दी गई है। इस बीच सिर्फ 10 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा।

आपको बता दें कि दुनिया में व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है जानकरों का मानना है कि वैश्विक मंदी आने की आशंका है। दुनिया में व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। जानकारों का मानना है कि वैश्विक मंदी आने की आशंका है। अमेरिका का फैसला दुनियाभर के शेयर बाजार पर असर डाल रहा है। दुनिया में व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। जानकारों का मानना है कि वैश्विक मंदी आने की आशंका है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

इसके साथ ही जानकारों का यह भी मानना है कि टैरिफ के जरिए चीन पर भी दबाव बनाने की रणनीति है। दरअसल, आलोचकों का कहना है कि वैश्विक बाजार में गिरावट देखी जा रही है, जिस वजह से यह फैसला लिया गया है। टैरिफ पर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि मैंने 90 दिन का PAUSE अधिकृत किया है और इस दौरान अन्य देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को घटाकर 10% कर दिया गया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू है।

 

पोस्ट में लिखा कि चीन ने विश्व बाजारों के प्रति जो असम्मान दिखाया है, उसके जवाब में अमेरिका अब 125% शुल्क वसूलेगा। चीन को यह समझना होगा कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चीन ने लगा दिया 84 प्रतिशत टैक्स

बता दें कि चीन ने भी पलटवार किया। उसने बुधवार को 84 प्रतिशत टैक्स लगा दिया, जो पहले 34 प्रतिशत ही टैक्स लगता था। इसके इतर अमेरिका ने भारत समेत 75 देशों को राहत दी है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा

यह भी पढ़ें : अब दुश्मनों की खैर नहीं, 26 राफेल मरीन फाइटर जेट फ्रांस से खरीदेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुई 63,000 करोड़ की मेगा डील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें