सुल्तानपुर को सीएम योगी ने दिया ‘दीपावली उपहार’, 271 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करते हुए कहा कि पहले भारत में 2004 से लेकर 2014 तक किस प्रकार की सरकारें थीं, उनका एक ही उद्देश्य होता था। जैसे भी हो भारत की आस्था पर प्रहार करना। जैसे भी हो, भारत के विकास को बाधित करना, और फिर यही क्रम उनका बढ़ता गया।
सुल्तानपुर को सीएम योगी ने दिया ‘दीपावली उपहार’
आगे सीएम ने कहा कि एक समय तो ऐसा आ गया था 2009 के बाद, जब हर दिन एक नया घोटाला कांग्रेस के नेतृत्व की केंद्र सरकार का देश के सामने आता था। पूरा देश हैरान और परेशान होता था। एक परिवार दिल्ली में और एक परिवार लखनऊ में बैठकर गरीब के पैसे को हड़पने का कार्य करता था। जनपद सुलतानपुर का यह मेडिकल कॉलेज पहले चरण में 500 बेड्स का बनने जा रहा है। इस बड़े अस्पताल के माध्यम से यहां की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
साथ ही उन्होनें कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सर्वाधिक लाभ लेने वाला जनपद सुलतानपुर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस जनपद से होकर गुजर रहा है। यहां के किसानों को एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहित जमीनों के लिए चार गुना मुआवजा मिला। प्रधानमंत्री @narendramodi की अनुकम्पा से केंद्र और @UPGovt मिलकर जनपद सुलतानपुर को एक नया मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। इस मेडिकल कॉलेज हेतु मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
271 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का CM योगी ने किया शिलान्यास
CM बोले जनपद सुलतानपुर में आज एक साथ 307 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मैं समस्त मंचासीन महानुभावों व सभी जनपदवासियों को हृदय से बधाई देता हूं व अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। ये परियोजनाएं जनपद सुलतानपुर के निवासियों को दीपावली का उपहार है।